फ्रेशवर्क्स के CEO पद से गिरीश माथरूबूथम ने दिया इस्तीफा, डेनिस वुडसाइड को मिली जिम्मेदारी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
फ्रेशवर्क्स के संस्थापक गिरीश माथरूबूथम ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बुधवार (1 मई) को बताया कि माथरूबूथम के इस्तीफा के बाद कंपनी के अध्यक्ष डेनिस वुडसाइड नए CEO होंगे। इस खबर का कंपनी के शेयरों पर काफी असर देखने को मिला। बुधवार को कारोबार के दौरान फ्रेशवर्क्स के शेयरों में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। माथरूबूथम ने इस कंपनी की स्थापना 2010 में चेन्नई में की थी।