आज खुल रहा है Glenmark Life Sciences का IPO
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Glenmark Life Sciences का IPO आज खुल रहा है। जिसमें 29 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं। नए शेयर 1,060 रुपये में मिलेंगे। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी। 63 लाख शेयर बेचे जाएंगे। आईपीओ से 1,513.6 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 20 शेयरों के लिए बोली लगाना अनिवार्य होगा। प्राइस बैंड के निचले स्तर पर 13,900 तो ऊपरी स्तर पर कम से कम 14,400 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।
