47 हजार के नीचे सोना वायदा, चांदी की कीमत बढ़ी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: health insurance
एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना वायदा 41 रुपये बढ़कर 46,911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 161 रुपये ऊपर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची। देश की सोने की मांग 2020 में 35% से अधिक घटकर 446.4 टन रही। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया कि लॉकडाउन में बहुमूल्य धातुओं के दाम सर्वकालिक उच्च-स्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग घटी।
