जी-20 के उपलक्ष्य में सरकार 100 और 75 रुपये के दो स्मारक सिक्के करेगी जारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Jagran
केंद्र सरकार भारत की जी-20 अध्यक्षता को चिह्नित करने के लिए 100 रुपये और 75 रुपये के दो स्मारक सिक्के जारी करेगी। 24 जुलाई को जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, 100 रुपये के स्मारक सिक्के के केंद्र में अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा और इसके पिछले हिस्से पर देवनागरी में सत्यमेव जयते अंकित होगा। इसके बाईं ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' शब्द और दाईं ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' शब्द अंकित होगा।
