हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने घटा दी कार्ल इकान की 81,809 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हिंडेनबर्ग रिसर्च के निशाने पर अब अमेरिकी अरबपति और कॉरपोरेट एक्टिविस्ट कार्ल इकान आएं हैं। कार्ल की कंपनी इकान एंटरप्राइजेज एलपी के खिलाफ रिपोर्ट जारी कर हिंडेनबर्ग ने आरोप लगाया है कि इकान एंटरप्राइजेज पोंजी स्कीम जैसे इकोनॉमिक स्ट्रक्चर को अपनाया है। हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कार्ल इकान की संपत्ति मंगलवार को एक दिन में ही 81,809 करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई है।
