एनडीटीवी के मालिक और संस्थापक पति-पत्नी प्रणय और राधिका ने दिया निदेशक पद से इस्तीफा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Maktoob media
हाल ही में प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दिया। एनडीटीवी के मालिक और संस्थापक पति-पत्नी की जगह सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से बोर्ड निदेशक बनाया गया। एनडीटीवी के अदाणी ग्रुप की ओर से अधिग्रहण के ओपन ऑफर के बीच संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है।
