देशभर में मंदी की खबरों के बीच हुंडई ने अगस्त में बेची 45 हजार से ज्यादा गाडियां, बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
ऑटोमोबाइल प्रमुख हुंडई मोटर इंडिया ने अगस्त, 2020 के दौरान अपनी घरेलू बिक्री में 19.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इस साल अगस्त में कंपनी ने कुल 45,809 इकाई (वाहन) बेचे. वहीं पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 38,205 वाहनों की बिक्री की थी.अगस्त में कंपनी की घरेलू बिक्री बढ़ी, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार उसके निर्यात में भारी कमी आई है.