ICICI Bank ने जारी किए 20 लाख Fastag, बनाया रिकॉर्ड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अबतक 20 लाख Fastag जारी करके ICICI Bank ऐसा करने वाला देश का पहला वित्तीय संस्थान बना। ICICI Bank ने मुंबई-वडोदरा कॉरिडोर के लिए Fastag जारी किए। Fastag का इस्तेमाल Highways के Toll Plaza पर होता है। Fastag एक ब्रांड का नाम है, जिसका स्वामित्व IHMCL के पास है। इसके जरिए वाहन बिना नकद लेन-देन के Toll Plaza से गुजर सकते हैं। हालांकि ये कार्ड की तरह स्वाइप होता है, जिसे रिचार्ज किया जाता है।
