इल्कर एयसी होंगे एयर इंडिया के नए सीईओ और एमडी, इससे पहले संभाल चुके हैं यह एयरलाइंस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Flight global
तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर एयसी को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया। टाटा समूह ने सोमवार को उनकी नियुक्ति की पुष्टि की। 1 अप्रैल 2022 या फिर उससे पहले वह अपना पद संभाल सकते हैं। टाटा समूह ने पिछले महीने ही सरकार से एयर इंडिया का प्रबंधन और नियंत्रण अपने हाथ में लिया है। इल्कर ने तुर्की एयरलाइंस की वर्तमान सफलता के लिए नेतृत्व किया।
