चित्रा रामकृष्ण के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा, रह चुकी हैं एनएसई की एमडी और सीईओ
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Times Now News
एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण के मुंबई स्थित आवास पर आयकर विभाग ने कर चोरी व वित्तीय धांधली के आरोपों के मद्देनजर छापा मारा। इसके अलावा सेबी ने कहा कि चित्रा ने हिमालय में रहने वाले एक 'अज्ञात योगी' के कहने पर आनंद सुब्रमण्यम को ग्रुप आपरेटिंग अधिकारी व प्रबंध निदेशक का सलाहकार नियुक्त किया था। बता दें काफी आईटी अधिकारी मुंबई स्थित आवास पर मौजूद हैं।
