गौतम अडाणी बोले, "भारत के पास है 100 अडाणी समूह बनाने की क्षमता"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: business insider
अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी ने हालिया गुजरात के बनासकांठा में पालनपुर के विद्या मंदिर ट्रस्ट के 75 साल पूरे होने के मौके पर कहा, "अडाणी समूह भारत की उद्यमशीलता की सफलता की कहानी का सिर्फ एक उदाहरण है।" उन्होंने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत में 100 अडाणी समूह बनाने की क्षमता है और आज एक उद्यमी बनने के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है।"
