चीन के दूसरे BRF फोरम का हिस्सा नहीं होगा भारत, दिए संकेत
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
बुधवार को भारत ने चीन के बेल्ट एंड रोड फोरम में हिस्सा नहीं लेने का संकेत दिया है. भारत का कहना है कि कोई देश ऐसी किसी मुहिम का हिस्सा नहीं हो सकता है, जिसमें स्वायत्तता, समानता और क्षेत्रीय अंखडता से जुड़ी उसकी चिंताओं की अनदेखी हो. 2017 में भारत ने BRF का भी बहिष्कार किया था. भारत को CPEC को लेकर आपत्ति है और यह बेल्ड एंड रोड उसी का एक हिस्सा है.
