भारत मोटो GP 2024 इस साल हुआ रद्द, अब अगले साल होगा आयोजन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भारत मोटो GP को 2024 कैलेंडर से हटा दिया गया है। इसका आयोजन 20-22 सितंबर के बीच होने वाला था, जिसे अब मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया है। भारतीय आयोजकों ने कहा कि भारत दौर को आगे बढ़ाने का निर्णय मोटो GP आयोजक डोर्ना, उत्तर प्रदेश सरकार और फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया। बता दें, पिछले दिनों एक रिपोर्ट में इसका आयोजन होने और जून से टिकटाें की बिक्री शुरू होने का दावा भी किया गया था।