x

खुदरा महंगाई में भारत 12 प्रमुख देशों में शीर्ष पर, वेनेजुएला में सबसे ज्यादा महंगाई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: ndtv

भारत में खुदरा महंगाई जून महीने में 7% से ऊपर रही, जबकि 12 प्रमुख देशों में इससे कम रही। सउदी अरब में खुदरा महंगाई 2.3%, चीन और जापान में 2.5%, स्विटजरलैंड में 3.4% और इंडोनेशिया में 4.4% रही। महंगाई दर सबसे ज्यादा वेनेजुएला में है जो 167% है। तुर्की में 78.6%, अर्जेंटीना में 64%, रूस में 15.9%, पोलैंड में 15.5%, ब्राजील में 11.9% और स्पेन में 10.2% महंगाई दर है।