x

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 589.465 अरब डॉलर हुआ, स्वर्ण भंडार में भी तेजी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आरबीआई के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7 मई को समाप्त हुए सप्ताह के बाद 1.444 अरब डॉलर बढ़कर 589.465 अरब डॉलर हो गया है। उससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 3.913 अरब डॉलर बढ़कर 588.02 अरब डॉलर था। जबकि इसी साल 29 जनवरी को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 590.185 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर था। वहीं स्वर्ण भंडार 1.016 अरब डॉलर बढ़कर 36.48 अरब डॉलर हुआ।