आईफोन बनाने वाली कंपनी अब भारत में बनाएगी सेमीकंडक्टर, वेदांता से मिलाया हाथ
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The week
Apple के iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn ने अब Vedanta के साथ साझेदारी की। iPhone बनाने वाली ये सबसे बड़ी निर्माण कंपनी अब भारत में सेमीकंडक्टर भी बनाएगी। इसके लिए Foxconn और Vedanta ने एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। वेदांता के पास ज्वाइंट वेंचर में ज्यादातर इक्विटी होगी, जबकि फॉक्सकॉन माइनॉरिटी शेयरहोल्डर होगी। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ज्वाइंट वेंचर कंपनी के चेयरमैन होंगे। दोनों कंपनियों ने एमओयू साइन किए।
