इस सप्ताह आएंगे इन तीन कंपनियों के IPO, 1858 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: business standard
तीन कंपनियां सुला वाइनयार्ड्स, लैंडमार्क कार्स और अबंस होल्डिंग्स अगले सप्ताह अपना आईपीओ लाने जा रही हैं। इन तीनों आईपीओ से सामूहिक रूप से 1,858 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। शराब कंपनी सुला वाइनयार्ड्स और अबंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई अबंस होल्डिंग्स का आईपीओ आज खुल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ वाहन डीलरशिप सीरीज़ लैंडमार्क कार्स की आरंभिक शेयर बिक्री भी 13 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी।
