x

देश में आईटी कंपनियां करेंगी 3.6 लाख नई भर्तियां- रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Analytics India Mag

हालिया सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो देश में आईटी कंपनियां 3.6 लाख नई भर्तियां करेंगी। वित्त-वर्ष 2021-22 में आईटी सेक्टर में तीसरी तिमाही में नौकरी छोड़ने की दर 22.3% रही। दूसरी तिमाही में ये दर 19.5% रही थी। चौथी तिमाही में ये दर 24% तक रह सकती है। चालू वित्त-वर्ष में आईटी सेक्टर के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 21% तक होगा। वित्त वर्ष 2023-24 तक ये बढ़त बरकरार रहेगी।