जापान ने नाकाम की उत्तर कोरिया के घुसपैठ की साजिश, 300 नौकाओं को समुद्री क्षेत्र से खेदड़ा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: blog.ubiqum.com
मंगलवार को जापान के तटरक्षक बल ने बताया कि मई से यामातोतई के पास उसकी गश्ती नौकाओं ने उत्तरी तट पर स्किवड संपन्न समुद्री क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रही 300 उत्तर कोरियाई नौकाओं को खदेड़ा है. वहीं चेतावनियों को नजरअंदाज करने वाली 50 उत्तर कोरियाई नौकाओं पर जापानी गश्ती नौकाओं ने पानी की बौछार की. बता दें कि स्क्विड एक समुद्री जीव होता है. चीन के बाद आज जापान में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए.
