जियो देश में 2022 तक 5G सर्विस शुरू के लिए तैयार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अल्ट्रा अफोर्डेबल और पैक्स कटिंग एज फीचर्स वाला लॉन्च होगा जियो 5G सॉल्यूशन के लिए रिलायंस गूगल क्लाउड का इस्तेमाल करेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो देश की पहली पूरी 5G सविर्स शुरू करने के लिए तैयार है। कंपनी ने मुंबई में 1 gbps की स्पीड का सफल ट्रायल किया है और सरकार से ट्रायल स्पेक्ट्रम और मंजूरियां भी मिली। जियोbदुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डाटा कैरियर नेटवर्क बना।
