जियो भारत में लॉन्च करेगा 5G, Jio TV+ और Jio Glass का हुआ ऐलान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
RIL की AGM में मुकेश अंबानी ने कहा, 'Jio Platforms ने 5G समाधान तैयार कर लिया है जल्द ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा।' उन्होंने 5G समाधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए कहा, 'यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।' इसके साथ ही आकाश अंबानी ने AGM में JioTV+ को पेश किया। वहीं Jio Glass के जरिए 3D वर्चुअल रूम का लाभ मिलेगा।