x

जुलाई से दिसंबर तक के GST आंकड़ों में मेल नहीं, गोलमाल की आशंका

Shortpedia

Content Team

गुड्स एंड सेल्स टैक्स (GST) के अंतरगर्त मात्र 16 फीसदी कारोबारियों के सेल्स रिटर्न के आंकड़े मेल हुए हैं | राजस्व विभाग अब इस मामले की जांच जुट गया है वह भी इस आशंका से कि कहीं टैक्स चोरी कर गोलमाल तो नहीं किया गया है | जुलाई-दिसंबर के समय खंड में 34 फीसदी कारोबारियों द्वारा केवल 8.16 लाख करोड़ भरे गए जबकि उनके ऊपर 8.50 लाख करोड़ का टैक्स बकाया है | 1 जुलाई 2017 को लागू हुए GST को भी इस जुलाई में 2 वर्ष पूरे हो जायेंगे।