x

23 महीने के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, जून में WPI 2.02% की गई दर्ज

Deeksha Mishra

News Editor

सोमवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक महंगाई दर जून के महीने में घटकर पिछले 23 महीनों के निम्न स्तर पर आ गयी है. यह 2.02% दर्ज की गई है. जबकि इससे पहले मई में थोक महंगाई दर 2.45% रही थी. यह 23 महीने में सबसे कम है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों की मंहगाई दर में कमी और ईंधन-बिजली की कीमतें घटने की वजह से जून में मामूली नरमी आई है.