लेंसकार्ट ने जुटाई 4 हजार करोड़ रुपए की फंडिंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: incubees
आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट ने 500 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के साथ एग्रीमेंट साइन किया। बुधवार को कंपनी ने इसकी घोषणा की। लेंसकार्ट ने 4.5 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर ये फंड रेज किया। ADIA ने लेंसकार्ट में अपने पिछले राउंड में भी इसी वैल्यूएशन पर निवेश किया था। लेंसकार्ट ने कहा कि ADIA प्राइमरी और सेकंडरी दोनों शेयरों की खरीद के माध्यम से निवेश करेगा।
