x

रिकॉर्ड कीमत में 182 साल पुरानी ज्वैलरी कंपनी टिफनी को खरीदेगा एलवीएमएच ग्रुप

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

लग्जरी फैशन ग्रुप एलवीएमएच 182 साल पुरानी अमेरिकी ज्वैलरी कंपनी टिफनी को 135 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर 16.2 अरब डॉलर में खरीदेगा। ये एलवीएमएच की सबसे बड़ी डील है। टिफनी के दुनियाभर में 300 स्टोर और 14,000 कर्मचारी हैं। एलवीएमएच चेयरमैन बर्नाल्ड अरनॉल्ट दुनिया के तीसरे बड़े अमीर हैं। जिनकी नेटवर्थ 7.17 लाख करोड़ रुपए है। 1837 में शुरू हुई टिफनी का 2015 से मुनाफा घट रहा है।