23 अगस्त तक श्रीनगर की सभी उड़ाने रद्द, यात्रियों को पैसा लौटाएंगी एयरलाइंस
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Twitter
J&K में सुरक्षा कारणो के चलते शुक्रवार को देश की 3 एयरलाइंस ने 23 अगस्त तक श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. ऐसे में 23 अगस्त तक टिकट बुक किए यात्रियों को उसका पैसा वापस मिलेगा अन्यथा दुबारा टिकट बुक कराने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा. उड़ाने रद्द करने वाली हवाई कंपनियां स्पाइसजेट, इंडिगो और विस्तारा हैं. बता दें कि घाटी में धारा 144 लागू है.
