आज से खुला मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ, 4,326 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Postsen
मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ आज 1,026-1,080 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खुला। कंपनी का लक्ष्य 4,326 करोड़ रुपए जुटाने का है। खुदरा निवेशक न्यूनतम 13 शेयरों और अधिकतम 182 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। क्यूआईपी, खुदरा और एनआईआई निवेशकों को क्रमशः 50%, 35% और 15% आवंटित किया गया। कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और जेपी मॉर्गन इंडिया आईपीओ के प्रबंधक हैं।