Meta ने विकास पुरोहित को भारत में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का निदेशक बनाया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: mybigplunge
Meta ने विकास पुरोहित को भारत में अपने ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का निदेशक नियुक्त किया। वह भारत में मेटा के विज्ञापन व्यवसाय के निदेशक और प्रमुख अरुण श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे। देश के लीडिंग एडवर्टाइजर्स और एजेंसी पार्टनर्स पर केंद्रित चार्टर की स्ट्रेटजी और डिलीवरी को लीड करने के लिहाज से उनकी नियुक्ति हुई है। उन्हें टाटा क्लिक, अमेजन, रिलायंस ब्रांड्स, आदित्य बिड़ला ग्रुप और टॉमी हिलफिगर जैसी कंपनियों में 20 साल का अनुभव है।
