गल्फ देशों में भारतीय कामगरों की संख्या 5 साल में 62 फीसदी गिरी
Deeksha Mishra
News Editor
दिंसबर में विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में कहा था कि खाड़ी देशों में लगातार तेल की कीमतों के गिरने से आर्थिक मंदी आ रही है वहीं इन देशों के लोग अपने ही नागरिकों को नौकरी दे रहे हैं.जिस वजह से इमीग्रेशन क्लियरेंस में 2017 की तुलना में 21% भारतीयों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.वहीं पिछले 5 साल में सबसे अधिक 7.76लाख लोग खाड़ी देशों में गए थे जबकि 2018 में 62%गिरावट के साथ महज 2.25 लाख लोगों को ही खाड़ी देश जाने को मिला.
