Mivi Duopods F60 ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Mivi ने Duopods F60 ईयरबड्स भारत में लॉन्च किया। इसमें 13mm का इलेक्ट्रो डायनेमिक ड्राइवर मिलेगा। इसमें डुअल माइक है। अमेजन एलेक्सा, एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट इसमें मिलेगा। इसमें टच का सपोर्ट है। बैटरी के 50 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। सेल के तहत 999 रुपये की कीमत के साथ मिलने वाले ईयरबड्स को ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
