x

मूडीज का भारत को झटका, 4.9% रह सकती है GDP ग्रोथ

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मूडीज ने GDP ग्रोथ को लेकर भारत को फिर झटका दिया। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, उपभोग मांग सुस्त रहने के कारण चालू वित्त-वर्ष 2019-20 में भारतीय GDP ग्रोथ 4.9% रह सकती है। इससे पहले मूडीज का GDP ग्रोथ को लेकर अनुमान 5.8% था। मूडीज के अनुसार, भारतीय GDP ग्रोथ 2020-21 में 6.3% रह सकती है। मूडीज ने इससे पहले 2020-21 में GDP ग्रोथ 6.6% रहने का अनुमान जारी किया था।