मुकेश अंबानी ने खरीदी Lithium Works BV की सभी परिसंपत्तियां
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मुकेश अंबानी ने Lithium Works BV की सभी परिसंपत्तियां 61 मिलियन डॉलर में खरीदीं। संपूर्ण पेटेंट पोर्टफोलियो, चीन में विनिर्माण इकाई, प्रमुख व्यावसायिक अनुबंध और मौजूदा कर्मचारी सभी को रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड ने खरीदा। अंबानी ने बताया कि ये कंपनी विश्वस्तरीय एलएफपी सेल निर्माण कंपनियों में से एक है। इसके पास ऐसा पेटेंट पोर्टफोलियो और प्रबंधन स्टाफ है, जो एलएफपी मूल्य श्रृंखला में नवाचार का जबरदस्त अनुभव रखता है।
