NCPCR ने Bournvita को भेजा नोटिस, भ्रामक विज्ञापन हटाने को कहा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Best Media Info
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने Bournvita के निर्माता मोंडेलेज़ इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड को नोटिस जारी किया है, ताकि वह अपने सभी भ्रामक विज्ञापनों, पैकेजिंग और लेबलों की समीक्षा कर उन्हें हटा सके। NCPCR ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि वह Bournvita में प्रयुक्त सामग्री के साथ-साथ उच्च चीनी सामग्री के बारे में सही जानकारी नहीं देती है। NCPCR ने कंपनी से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।