नई आबकारी नीति लागू: दिल्ली में आज से निजी दुकानों पर मिलेगी शराब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: ANI
दिल्ली में शराब के सरकारी ठेके बंद हुए। शराब कारोबार अब निजी दुकानों से होगा। कल से करीब 400 शराब के सरकारी ठेकों पर ताला लग गया है। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति आज सुबह से लागू होगी। हालांकि, सभी 850 नए ठेके एक बार में काम शायद न कर पाएं। 32 जोन में आवेदकों को लाइसेंस मिला। आज करीब 350 दुकानों का संचालन शुरू होने की संभावना है।
