नीता अंबानी ने भरतनाट्यम करते देखा था NMACC का सपना
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन 31 मार्च 2023 को हुआ है। इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में देश और दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। यहां पर नीता अंबानी भारतीय कला को एक स्टेज देकर दुनियाभर तक पहुंचाना चाहती हैं। बता दें, इस सेंटर को भव्य बनाने के लिए इसके एक ग्रैंड थिएटर एरिया में 8,400 से ज्यादा स्वारोवस्की क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है।
