अब Amazon पर बिक रहे है गोबर के उपले, देश भर से मिल रहे आर्डर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: thecashlorette.com
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स के चलते लगभग हर चीज घर पहुँच सेवा के साथ उपलब्ध है. यहाँ तक कि गाय,भैंस के गोबर से बने उपले भी.छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के किसान राकेश जायसवाल इन दिनों गोबर के बने उपले,कंडे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर अमेजन के जरिये बेच रहे है. उनके 24 उपलों की कीमत 199 रूपये है. इसके अलावा वह गोबर खाद,केंचुआ खाद जैसे करीब 52 प्रोडक्ट भी रजिस्टर करा चुके है. उन्हें उपलों के लिए हैदराबाद,चेन्नई तक से ऑर्डर मिल रहे है.