अब स्विगी में छंटनी, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने 380 कर्मचारियों को निकाला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Your Story
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने 380 कर्मचारियों को निकाला। कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 6000 है। सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने इसे मुश्किल फैसला बताया। कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा गया कि, 'कंपनी ने एक कॉम्प्रिहेंसिव एम्प्लॉई असिस्टेंस प्लान बनाया है, जो ट्रांजिशन के दौरान प्रभावित एम्प्लॉइज को उनकी फाइनेंशियल और फिजिकल वेल बींग में मदद करेगा।' बकौल मजेटी, 'बहुत जल्द हम अपने मीट मार्केट को बंद कर देंगे।'