अब PayPal ने किया 2,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Capital
अब PayPal ने 2,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया। डिजिटल भुगतान कंपनी अपने वैश्विक कार्यबल के लगभग 7% की छंटनी कर रही है। PayPal के प्रेसीडेंट और सीईओ डैन शुलमैन ने भेजे गए मेल में कहा कि नौकरी में कटौती आने वाले हफ्तों में होगी। हम ऐसे कर्मचारियों के साथ अत्यंत सम्मान और सहानुभूति के साथ व्यवहार करेंगे, उन्हें अच्छा पैकेज देंगे, जहां आवश्यक हो, परामर्श में शामिल होंगे।
