NPCI ने वॉट्सऐप पेमेंट को दी 10 करोड़ यूजरबेस रखने की छूट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: inc42
NPCI ने वॉट्सऐप पेमेंट को राहत देते हुए 10 करोड़ यूजरबेस रखने की छूट दी। अभी तक NPCI ने यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की अधिकतम सीमा 6 करोड़ तय कर रखी थी। पिछले साल नवंबर में NPCI ने WhatsApp पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ाकर 20 मिलयन से 40 मिलियन कर दी थी। आपको बता दें कि WhatsApp के भारत में कुल 400 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स है
