x

नोटबंदी और जीएसटी से डिफॉल्‍टरों की संख्‍या साल भर में हुई दोगुनी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: shortpedia

एक RTI के जवाब में RBI ने बताया है कि लोन डिफॉल्ट्स के मामले बीते साल मार्च से ज्यादा बढ़े हैं। गौरतलब है कि सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लोन डिफॉल्ट्स में से 65.32 प्रतिशत हिस्सा सरकारी बैंकों का है। जहां छोटे व्यापारियों का लोन डिफाल्ट मार्जिन मार्च 2017 में 8249 करोड़ से बढ़कर मार्च 2018 तक 161218 करोड़ हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक लोन डिफॉल्टस दोगुने हो गए हैं। जिससे नोटबंदी-GST के बाद छोटे कारोबारियों पर भारी नकारात्मक असर पड़ा है।