OLA और Uber की हड़ताल, 80 हज़ार ड्राइवर्स ने लगाए कंपनी पर आरोप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Wikimedia Commons
देशभर में OLA और Uber कंपनियों के करीब 80 हजार ड्राइवर्स अपनी मांगे पूरी न किये जाने को लेकर सोमवार से हड़ताल पर है. हड़ताल का सबसे ज्यादा असर दिल्ली NCR, मुंबई और बंगलूरू में दिखा. ड्राइवर्स का आरोप है कि कंपनी द्वारा किये गए वादे के अनुसार ड्राइवर्स की आय आधी से भी कम है. जिस पर कंपनी अपनी नीतियों में कोई बदलाव करने के लिए तैयार नहीं है. कैब ड्राइवर्स की इस हड़ताल से आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.