हरे निशान पर शेयर बाजार की ओपनिंग, सेंसेक्स 500 अंक तो निफ्टी 140 अंक ऊपर खुला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: newscrab
आज सेंसेक्स 503.69 अंक ऊपर उछलकर खुला। जबकि निफ्टी में 141 अंकों की बढ़त दिखी। इस दौरान सेंसेक्स 56,323.60 अंकों पर तो निफ्टी 16,782.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 100 अंक बढ़कर 16,750 के स्तर के पार पहुंचा। आज शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में एमटीएनल के शेयरों में 11% की बढ़त जबकि एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयरों आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
