ऑरेकल ने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की, जॉब ऑफर भी किया कैंसल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Indiatoday
ऑरेकल ने अपनी हेल्थ यूनिट सर्नर के सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने कई उम्मीदवारों के जॉब ऑफर को भी कैंसल कर दिया और कई रिक्तियों के लिए निकाले गए आवेदनों को वापस ले लिया। ऑरेकल ने पिछले साल दिसंबर में 28.3 अरब डॉलर में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड फर्म सर्नर का अधिग्रहण किया था। नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को 4 हफ्तों का सिवरेंस पे दिया जाएगा।
