x

कहां से आई भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर? जानिए इसकी रोचक कहानी

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

आपने नोटिस किया होगा कि पिछले कई सालों से नोटों में तो कई बदलाव किए गए लेकिन राष्ट्रपिता गांधी जी की तस्वीर में कोई बदलाव नहीं हुआ. दरअसल आप भारतीय नोट में गांधी जी की जो तस्वीर देखते हैं उसे कलकत्ता में खींचा गया था और इस फोटो को लोग पोट्रेट मानते हैं. यह तस्वीर तब की है जब साल 1946 में गांधी जी ब्रिटिश सचिव फेडरिक लॉरेस से मिलने वायसराय हाउस गए थे.