x

विदेशी निवेशकों का कम हुआ भारतीय बाजार पर से विश्वास, निकाले 15365 करोड़ रुपये

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

भारतीय बाजार में व्यापार मोर्चे पर बढ़ता तनाव और वैश्विक स्तर पर चालू खाते में हुए घाटे की वजह से विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों पर से विश्वास कम हुआ जिसके बाद विदेशी निवेशकों ने 15365 करोड़ रुपया निकाल लिया. हालांकि इससे पहले बाजार में निवेशकों ने 5200 करोड़ रुपये निवेश भी किये थे. इस निकासी का सबसे बड़ा कारण बाजार विशेषज्ञ कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों को बता रहे है. इसके अलावा जीएसटी संग्रह के कम होने को भी इसकी वजह बताया जा रहा है.