IRCTC और इक्सिगो ने की साझेदारी, अब ट्रेन में ही हो जाएगी होटल बुकिंग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: India Today
रेलवे अक्सर अपने यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाएं देने के लिए कुछ न कुछ नया करता रहता है. इन दिनों IRCTC ने ऑनलाइन होटल सर्च एंड बुकिंग कंपनी इक्सिगो के साथ हाथ मिलाया है. इसके जरिये अब IRCTC के माध्यम से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य शहर में होटल खोजने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. अब से यात्री विभिन्न शहरों में इक्सिगो पर उपलब्ध 40 हज़ार होटल्स में से अपनी पसंद का होटल ट्रेन में बैठ बैठे ही बुक कर सकते है.