पेटीएम करेगी रहेजा क्यूबीई का अधिग्रहण, इंश्योरेंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
खबर है कि वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्वामित्व वाली पेटीएम और इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा मिलकर निजी क्षेत्र की कंपनी रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण करेंगे। कंपनी का कहना है कि रहेजा क्यूबीई की 51 फीसदी हिस्सेदारी प्रिज्म जॉनसन के पास जबकि 49 हिस्सेदारी क्यूबीई आस्ट्रेलिया के पास है। पेटीएम दोनों की हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है और कंपनी की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।