पेटीएम ने आईपीओ से करीब 16,640 करोड़ रुपये जुटाने के लिए किया आवेदन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: design paradise
पेटीएम ने करीब 16,640 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाने के लिए नियामक संस्था में आवेदन किया है। आवेदन मंजूर होते ही पेटीएम स्टार्टअप्स के क्षेत्र में पैसा जुटाने वाली संभवतः सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी होगी। आईपीओ में 8300 करोड़ रुपये के कंपनी के नए शेयर भी शामिल हैं। कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि- 'आईपीओ से उपभोक्ताओं को नवीन और सहज डिजिटल उत्पाद और सेवाएं मिल सकेंगी।'
