नया जनरल बीमा लाइसेंस लेने की तैयारी में पेटीएम, रहेजा क्यूबीई का अधिग्रहण समाप्त
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Deal street asia
पेटीएम नए आवेदन के जरिए नए जनरल बीमा लाइसेंस के लिए मंजूरी मांगेगी, जिसका उद्देश्य 74% अपफ्रंट इक्विटी हिस्सेदारी के साथ बहुसंख्यक शेयरधारिता हासिल करना है। पेटीएम ने 2020 में बीमा कंपनी रहेजा क्यूबीई का अधिग्रहण एक नियामक फाइलिंग में समाप्त किया। सौदे की घोषणा पहली बार जुलाई 2020 में हुई थी जब पेटीएम ने मुंबई स्थित निजी क्षेत्र के सामान्य बीमाकर्ता में 568 करोड़ में 100% हिस्सेदारी हासिल की।
