x

Paytm Payments Bank ने बचत खाताधारकों को दिया झटका, ब्याज दरें 0.5% कम कीं

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Paytm Payments Bank ने बचत खाते पर ब्याज दर 0.5% घटाकर 3.5% की। कटौती 9 नवंबर से लागू होगी। PPB ने Fixed Deposit की भी घोषणा की। जिसमें ग्राहकों को जमा राशि पर PPB के भागीदार बैंक द्वारा 7.5% का ब्याज मिलेगा। Paytm नवंबर में Fixed Deposit की सेवा शुरू करेगा। इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं होगी और आप कभी भी Fixed Deposit से आंशिक या पूरी धनराशि बिना किसी शुल्क के निकाल सकेंगे।